पीलीभीतः जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में छत गिरने से काम कर रहे 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल मलबे से मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
मलबे के नीचे दबे 2 मजदूर घायल
पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में नफीस के घर में छत ऊंचा करने का काम चल रहा था. इस काम में 9 मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक छत नीचे गिर पड़ा और मलबे में 3 मजदूर दब गए. मलबे में दबने से मजदूर नजाकत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत
घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन मलबे से मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया है. मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया छत गिरने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हुई है.