पीलीभीत: उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए जिले में अब बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा राशन की दुकानों पर भी उपलब्ध कराई गई है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहर की 51 दुकानों पर इस सुविधा का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि अब इस सुविधा का इस्तेमाल कर बेफिजूल की भागदौड़ से बचा जा सकेगा और बिजली बिल का भुगतान भी सहूलियत से हो पाएगा.
डीएम पुलकित खरे द्वारा नगर क्षेत्र की उचित दर विक्रेता की दुकान से विद्युत बिल जमा करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. पीलीभीत में उचित दर विक्रताओं की 51 दुकानों पर ई-पाॅश मशीन के माध्यम से विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोग किसी भी नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.
ई-पॉश मशीन का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा पीलीभीत के जोशी टोला में स्थित उचित दर विक्रेता जमुना देवी की दुकान से किया गया. नगरीय क्षेत्रों में स्थिति उचित दर विक्रेता की दुकानों पर भी जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय नामित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोटेदार से बातचीत की गई और विद्युत बिल जमा करने आए ग्राहकों का बिल जमा कर उनको प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई गई. कोटेदारों ने सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया की सराहना की.