पीलीभीत: नोडल अधिकारी सुरेश चंद्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पूरनपुर के फिरोजपुर स्कूल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. स्कूल में कई तरह की कमियां पाई गईं. साथ ही बच्चों को पढ़ाये जाने वाले पठन-पाठन के कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए.
बता दें कि नोडल अधिकारी सुरेश चंद्रा पीलीभीत जिले में दो दिन के लिए औचक निरीक्षण पर आए हुए हैं. बुधवार को पूरनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित नवनिर्माण रोडवेज व ग्राम फिरोजपुर में औचक निरीक्षण किया. इसमें विद्यालय में जाकर अध्यापकों से पठन-पाठन के कार्य के संबंध में जानकारी ली. नोडल अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मन लगाकर पठन-पाठन कार्य कराया जाए. साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संबंध में बात की और कमियां मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी कही.
जिले के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए यहां पर आया हूं. हमने अभी पूरनपुर के स्कूल में पठन-पाठन कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया, जिसमें बच्चों को पढ़ाई जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
-सुरेश चंद्रा, नोडल अधिकारी