पीलीभीत: नेपाल लगातार अपनी नापाक हरकतों को लेकर पूरे विश्व में सुर्खियों में बना हुआ है. नेपाल भारत की सीमा पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है. उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत का एक भाग नेपाल से भी जुड़ता है. पीलीभीत के भारत-नेपाल बॉर्डर के बीच 'नो मैंस लैंड' जमीन है.
थाना हजारा क्षेत्र के कंपोज नगर के 49वीं वाहिनी एसएसबी की टीला नंबर 4 कंपनी कैंप क्षेत्र में सोमवार को अचानक नेपालियों ने हूलाली राजमार्ग पर नेपाल के पचवी गांव के किनारे भारत-नेपाल पिलर 38 से 39 के बीच राघव पुरी गांव के किनारे सीमा पर सड़क निर्माण शुरू कर दिया.
इस पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता. जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और काम को रुकवाया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अपने पूरे महकमे के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे थे.