पीलीभीत: जनपद में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में नामजद हुए युवक को एसडीएम ने जमानत पर छोड़ दिया. लेकिन एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले को घर-घर तिरंगा बांटने की सजा दी. आरोपी बीते 3 दिनों से घर-घर जाकर तिरंगा बांट रहा है.
घर-घर तिरंगा बांटने की सजा काट रहे व्यक्ति का नाम गुरवंत सिंह है. गुरुवंत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को व्हाट्सप पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर तिरंगे को नीचा और धार्मिक झंडे को ऊंचा दिखाया था. वायरल पोस्ट में कैप्शन में लिखा था कि "अगर निशान साहिब ना होता, तो तिरंगा भी ना होता. बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं, जिसने तुम्हें बड़ा किया हो" यह मामला संज्ञान में आने के बाद पूरनपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया था.
कोर्ट में पेशी के बाद एसडीएम ने आरोपी को छोड़ दिया. लेकिन उसे अपने घर के आस-पास व अन्य गांव में जाकर तिरंगा बांटने की सजा दी. पुलिस से छूटने के बाद आरोपी युवक घर-घर जाकर तिरंगा बांट रहा है. एसडीएम ने आरोपी को तिरंगा बांटते हुए फोटो के साथ अपडेट देने के लिए भी कहा है.
इस बाबत पूरनपुर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया है कि मामला संज्ञान में आने के बाद जब युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई, तो पता लगा कि उसके परिवार के कई लोग सेना में कार्यरत हैं. परिवार के लोगों ने युवक को माफ करने की गुहार लगाई थी. इसके अलावा युवक के परिजनों ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए युवक को तिरंगा बांटने का संकल्प भी लिया. परिजनों की अपील के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया.
इसे पढ़ें- प्रदेश की 6200 गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जन्माष्टमी