पीलीभीतः जिले के एक थाने के बाहर किन्नर समाज के लोगों ने नग्न होकर जमकर हंगामा किया. जहानाबाद थाने में किन्नरों द्वारा हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने बुधवार को इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 6 किन्नरों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 किन्नरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जोशी कॉलोनी में 3 दिन पूर्व दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने सुजीत नाम के पीड़ित की तहरीर पर दीनदयाल और अजय नाम के दो अभियुक्तों पर एनसीआर दर्ज की थी. दीनदयाल को छुड़वाने के लिए किन्नर समाज के लोग मंगलवार देर शाम जहानाबाद थाने पहुंचे. यहां किन्नरों ने पुलिस अधिकारियों से अभियुक्तों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद अचानक बाहर निकल आए और थाना परिसर में अपने कपड़े उतारकर पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया और रोष जताया. किन्नरों के हंगामे के कारण थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान थाना परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई थी.
पुलिस ने थाने के बाहर किन्नरों द्वारा नग्न होकर किए गए हंगामे के बाद उपनिरीक्षक धीर सिंह की तहरीर पर दीपा किन्नर, हिना किन्नर, मुस्कान किन्नर, लव मिश्रा समेत छह अभियुक्तों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सार्वजनिक रास्ते को प्रतिबंधित करने गाली-गलौज करने पुलिसकर्मियों पर हमलावर होने का प्रयास करने के मामले में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें-अंडरपास में जलभराव होने के कारण फंसी फॉर्च्यूनर कार, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान
जहानाबाद थाना अध्यक्ष नरेश कुमार कश्यप ने बताया कि थाने के बाहर नग्न होकर प्रदर्शन करने वाले 4 किन्ररों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इस मामले में फरार चल रहे अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.