पीलीभीत: सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरादपुर माती गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक युवक का शव नहर में तैरता मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि घरेलु विवाद के कारण युवक राम भरोसे 12 अप्रैल को घर छोड़कर चला गया था. वह मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त भी था.
स्थानीय लोगों का कहना तो युवक शराब का आदी था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था. युवक के घर छोड़कर जाने के बाद परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका. 17 अप्रैल को पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरदोई ब्रांच नहर में युवक का शव पानी में तैरता देखा गया जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप