पीलीभीत: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर भाजपा सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर में हुई घटना को हिंदू बनाम सिख लड़ाई का रंग देने की कोशिश की जा रही है.
सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर में हुई घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह न केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है, बल्कि इन दोषों की रेखाएं बनाना और उन घावों को फिर से खोलना खतरनाक है. जिसे ठीक करने में एक पीढ़ी निकल जाएगी. ऐसे में हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मां कुष्मांडा के लिए निकलीं प्रियंका
वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार किसानों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं. सांसद ने पहले तो किसान महापंचायत का वीडियो साझा कर किसानों के की मांगों को सरकार के समक्ष उठाया. इसके बाद लखीमपुर में हुई घटनाओं को लेकर सांसद लगातार ट्वीट कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ऐसे में भाजपा की ओर से हाल में ही घोषित की गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी के नाम को हटा दिया गया है. इसको लेकर अब यह माना जा रहा है कि वरुण गांधी के बागी तेवर का यह खामियाजा भुगतना पड़ा है.