पीलीभीत: जिले में पुरानी रंजिश के कारण दबंगों ने मासूम का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया. लापता बच्चे के परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों के चंगुल से मासूम को छुड़वाया. मासूम बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानें पूरी घटना
घटना थाना अमरिया क्षेत्र के ढेरम मंडरिया की है, जहां 14 वर्षीय मासूम अजमल अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी बीच गांव के दबंग गुलाम अहमद ने अपने साथियों के साथ मासूम का अपहरण कर उसे कमरे में कैद कर लिया. अजमल के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत डायल 112 पुलिस से की. पुलिस ने लापता मासूम की तलाश शुरू की तो पूछताछ में पता चला कि मासूम को गांव के ही कुछ लोगों ने बंधक बनाकर कैद कर रखा है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबंगों की तलाश शुरू की. पुलिस को पूछताछ करने पर बदमाशों का पता चला. पुलिस ने बच्चे को बदमाशों की गिरफ्त से छुडा लिया. जानकारी के मुताबिक बच्चे को बहुत ही बेरहमी से पीटा गया है. बदमाशों के कमरे से चाकू बरामद किया गया है. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. उसी बीच गांव के लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर से बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- पीलीभीत: मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या, इलाके में मची सनसनी