ETV Bharat / state

जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, युवा बंदियों को लेकर कही ये बात - स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति

पीलीभीत पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Minister of State Dharamveer Prajapati) ने जिला जेल (district jail pilibhit) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैदियों से संवाद किया.

Etv Bharat
कैदियों से संवाद करते राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:15 PM IST

पीलीभीत: स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Minister of State Dharamveer Prajapati ) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां मंत्री ने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला जेल (district jail pilibhit) का निरीक्षण किया और कैदियों के साथ सीधा संवाद किया.

जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कैदियों को अपराध के रास्ते से हटकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए तमाम उत्पादों को भी जेल मंत्री ने देखा और उनकी सराहना की. इसके बाद जेल में बंद तमाम कैदियों की समस्याओं को सुनकर मंत्री ने अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. जेल में बंद 60% से अधिक कैदियों की उम्र 40 साल से कम है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने जेल में जाकर कैदियों से सीधा संवाद करने का कार्यक्रम चलाया है ताकि इन युवाओं को अपराध के रास्ते से हटाकर सकारात्मक सोच की ओर जोड़ा जा सके. इसके लिए कौशल विकास मिशन की शुरुआत की गई है. इसके तहत जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तमाम चीजें दिखाई जा रही हैं ताकि यह कैदी जब रिहा होकर आमजनों के बीच पहुंचें तो अच्छे नागरिक की तरह जीवनयापन कर सकें.

मीडिया से बातचीत करते राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति

यह भी पढ़ें: प्रेमिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दूसरी युवती से शादी पर प्रेमी गिरफ्तार

डीएम एसपी की तारीफ करते हुए कारागार मंत्री ने कहा कि पीलीभीत की जेल में सरकार की मंशा के अनुरूप कौशल विकास के कार्य होते हुए मिले हैं. जेल में बंद कैदियों ने डीएम एसपी के कार्यों की प्रशंसा की है. वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जब वे कैदियों के साथ संवाद कर रहे थे तो एक बुजुर्ग और युवा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जेल में बंद होने पर कैदी अपने परिवार की तकलीफों का अहसास कर रहे हैं.

पीलीभीत: स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Minister of State Dharamveer Prajapati ) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां मंत्री ने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला जेल (district jail pilibhit) का निरीक्षण किया और कैदियों के साथ सीधा संवाद किया.

जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कैदियों को अपराध के रास्ते से हटकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए तमाम उत्पादों को भी जेल मंत्री ने देखा और उनकी सराहना की. इसके बाद जेल में बंद तमाम कैदियों की समस्याओं को सुनकर मंत्री ने अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. जेल में बंद 60% से अधिक कैदियों की उम्र 40 साल से कम है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने जेल में जाकर कैदियों से सीधा संवाद करने का कार्यक्रम चलाया है ताकि इन युवाओं को अपराध के रास्ते से हटाकर सकारात्मक सोच की ओर जोड़ा जा सके. इसके लिए कौशल विकास मिशन की शुरुआत की गई है. इसके तहत जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तमाम चीजें दिखाई जा रही हैं ताकि यह कैदी जब रिहा होकर आमजनों के बीच पहुंचें तो अच्छे नागरिक की तरह जीवनयापन कर सकें.

मीडिया से बातचीत करते राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति

यह भी पढ़ें: प्रेमिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दूसरी युवती से शादी पर प्रेमी गिरफ्तार

डीएम एसपी की तारीफ करते हुए कारागार मंत्री ने कहा कि पीलीभीत की जेल में सरकार की मंशा के अनुरूप कौशल विकास के कार्य होते हुए मिले हैं. जेल में बंद कैदियों ने डीएम एसपी के कार्यों की प्रशंसा की है. वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जब वे कैदियों के साथ संवाद कर रहे थे तो एक बुजुर्ग और युवा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जेल में बंद होने पर कैदी अपने परिवार की तकलीफों का अहसास कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 28, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.