पीलीभीत: शनिवार को सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज से कूदकर एक अधेड़ ने अपनी जान दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधेड़ की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, मृतक का दिमागी संतुलन ठीक न होने की बात सामने आई है.
घटना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेज चौराहे के पास की है. चौराहे के पास स्थित ओवर ब्रिज से शनिवार को 55 वर्षीय अधेड़ ने कूदकर जान देने की कोशिश की. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. मृतक की पहचान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोटाकला गांव में रहने वाले याकूब के रूप में हुई. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि याकूब डेंगू बुखार से पीड़ित था. इसके कारण उनका दिमागी संतुलन कुछ बिगड़ गया था. इसी के चलते मृतक ने अचानक ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें - लखीमपुर के बाद अब पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान
8 महीने पहले हुई थी मृतक की पत्नी की मौत
मृतक याकूब के बेटे नाजिम ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अब से 8 महीने पहले उनकी मां की मौत हो गई थी. पिता का दिमागी संतुलन कुछ ठीक नहीं था. बेटे नाजिम ने बताया कि उसके पिता मैजिक अपनी दवाई लेने शहर आए थे. इस दौरान ओवरब्रिज से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतक के बेटे नाजिम का यह भी कहना है कि उसके पिता डेंगू से पीड़ित थे. बुखार के कारण उनका दिमागी संतुलन पहले से कहीं ज्यादा बिगड़ गया था.
वहीं, मामले पर जानकारी देते हुए सुनगढ़ी थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि अधेड़ के ओवर ब्रिज से कूदने की सूचना मिली थी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप