ETV Bharat / state

पीलीभीत: जमीनी विवाद में भाई-भाभी ने की युवक की हत्या - पीलीभीत समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में बड़े भाई और भाभी ने मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
भाई भाभी ने मिलकर की युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:59 PM IST

पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 बीघा जमीन की खातिर बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बाहर सड़क पर फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी बाबूराम के दो पुत्र वेद प्रकाश और ओम प्रकाश हैं. पिता बाबूराम की 3 बीघे जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता था. पुलिस के अनुसार 3 बीघा जमीन को उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश और उसकी पत्नी ज्ञान देवी हड़पना चाहते थे. इस कारण कई बार वह छोटे भाई वेद प्रकाश की हत्या की साजिश रच चुके थे.

बुधवार को ओम प्रकाश और भाभी ज्ञान देवी ने देर रात छोटे भाई वेद प्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के पीछे रोड पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी भाई ओमप्रकाश और भाभी ज्ञान देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में लेकर पुलिस दोनों से पूछताछ की जा रही है.

बीसलपुर सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था, प्रथम दृष्टया भाई और भाभी ने मिलकर युवक की हत्या की है. पुलिस मुकदमा दर्ज करके पूछताछ कर रही है.

पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 बीघा जमीन की खातिर बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बाहर सड़क पर फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी बाबूराम के दो पुत्र वेद प्रकाश और ओम प्रकाश हैं. पिता बाबूराम की 3 बीघे जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता था. पुलिस के अनुसार 3 बीघा जमीन को उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश और उसकी पत्नी ज्ञान देवी हड़पना चाहते थे. इस कारण कई बार वह छोटे भाई वेद प्रकाश की हत्या की साजिश रच चुके थे.

बुधवार को ओम प्रकाश और भाभी ज्ञान देवी ने देर रात छोटे भाई वेद प्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के पीछे रोड पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी भाई ओमप्रकाश और भाभी ज्ञान देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में लेकर पुलिस दोनों से पूछताछ की जा रही है.

बीसलपुर सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था, प्रथम दृष्टया भाई और भाभी ने मिलकर युवक की हत्या की है. पुलिस मुकदमा दर्ज करके पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.