ETV Bharat / state

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 10 घायल - 10 injured in road accident in pilibhit

पीलीभीत में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वही, अन्य 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईको वैन हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही थी. इस दौरान ये हादसा हुआ.

हादसा.
हादसा.
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:21 AM IST

पीलीभीत: हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही ईको वेन अनियंत्रित होकर पलट जाने से भीषण हादसा हो गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के लगभग एक दर्जन लोग महीने भर पहले हरियाणा के बेहरी जिले में धान रोपाई करने गए थे. काम खत्म होने के बाद वे सभी लोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह लगभग 6 बजे गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जरा चौकी के पास 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों से भरी इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 19 वर्षीय राम सिंह की मौत हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे की सूचना जैसे ही गजरौला थाना पुलिस को लगी आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इको चालक को नींद आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ.

इसे भी पढे़ं- तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंदा, स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पीटा

पीलीभीत: हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही ईको वेन अनियंत्रित होकर पलट जाने से भीषण हादसा हो गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के लगभग एक दर्जन लोग महीने भर पहले हरियाणा के बेहरी जिले में धान रोपाई करने गए थे. काम खत्म होने के बाद वे सभी लोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह लगभग 6 बजे गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जरा चौकी के पास 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों से भरी इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 19 वर्षीय राम सिंह की मौत हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे की सूचना जैसे ही गजरौला थाना पुलिस को लगी आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इको चालक को नींद आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ.

इसे भी पढे़ं- तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंदा, स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.