पीलीभीत: थाना बिलसंडा इलाके से मंगलवार सुबह लखनऊ एटीएस की टीम एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर ले गई. इसकी भनक संबंधित थाने को भी नहीं लगी. बताया जा रहा कि एटीएस की गिरफ्त में आया युवक थाना बिलसंडा स्थित भीकमपुर बकैनिया गांव निवासी बलदेव सिंह के घर 27 सितंबर को पंजाब से आया था. 24 वर्षीय निशान सिंह बलदेव सिंह के रिश्तेदार का बेटा बताया जा रहा है. एटीएस ने आखिर उसे क्यों पकड़ा है, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं हो सकी है.
दरअसल, सुबह 5 बजे लखनऊ एटीएस की टीम बलदेव सिंह के घर पहुंची. एटीएस ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए और निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एटीएस ने पूरे घर की तलाशी ली. साथ ही घर के पास स्थित गन्ने के खेतों पर भी एटीएस ने तलाशी. बाद में एटीएस निशान सिंह को गिरफ्तार कर लखनऊ चली गई. अचानक एटीएस के गांव पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया. एटीएस ने युवक को किन कारणों से गिरफ्तार किया है, इसकी असली वजह स्पष्ट नहीं है.
थाना बिलसंडा निरीक्षक दुर्गाराम ने बताया कि 10 दिन पहले एक युवक बलदेव सिंह के यहां आया था. उसको एटीएस की टीम बिना किसी सूचना के पकड़कर ले गई. इसके पीछे की वजह का पता नहीं है.