पीलीभीत: टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र के बराही रेंज में सोमवार को एक तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के आलाधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम अभी छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें :- पीलीभीत टाइगर रिजर्व बना रहा एक ऐसा ऐप जो बताएगा बाघों की लोकेशन
तेंदुआ का शव मिलने से मचा हड़कंप-
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज में तेंदुए का शव तहसील क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर के निकट देखा गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वनकर्मियों को दी. सूचना पर बराही रेंजर वजीर हसन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
टाइगर रिजर्व बनने के बाद लगातार बाघ और तेंदुआ की बेमौत होने पर वन विभाग उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा हैै. अभी कुछ दिन पूर्व अमरिया तहसील क्षेत्र के डयूनी डैम में भी तेंदुए का शव मिला था.
अर्जुनपुर गांव के निकट तेंदुए का शव मिलने की सूचना मिली है. फील्ड डायरेक्टर समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर रवाना हुये हैं.
-वजीर हसन, बराही रेंजर
बराही रेंज में एक तेंदुए का शव मिलने की सूचना मिली थी जिसमे रेंजर समेत फील्ड डायरेक्टर एच राजामोहन भी गए थे. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी.
-नवीन खंडेलवाल, डीएफओ