पीलीभीत: जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में एक दिन पहले यानी शुक्रवार को गुस्से में आकर एक युवक ने अपने रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर दिया था. इसकी शिकायत रिश्तेदार ने पुलिस से की थी, लेकिन तब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार नहीं किया था. इसके बाद युवक ने शनिवार को फिर से अपने रिश्तेदार को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह है मामला
यह पूरा मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के कसगंजा गांव का है. यहां पर भाई द्वारा अपनी बहन का पक्ष लेने के कारण गुस्साए जीजा ने अपने साले को गोली मार दी. आपको बता दें कि गुस्से में आकर युवक के जीजा ने एक दिन पहले रात में अपने साले पर चाकू से वार कर दिया था और उसके बाद सुबह अपने साले पर गोली चला दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज पीलीभीत जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
मामूली सी बात पर हुआ विवाद
मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामूली सी बात पर जीजा-साले के बीच लड़ाई हो गई. इसमें जीजा ने अपने साले को गोली मार दी. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.