पीलीभीत: विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. विधायक अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा भी तैयार कर रहे हैं. जनता के सामने अपने कामों को बेहतर तरीके से रखने और छूटे हुए कामों को जल्द पूरा कराने की जद्दोजहद भी हो रही है. इन सबके बीच ईटीवी भारत खुद विधायकों के पास पहुंचकर उनसे उनके काम का हिसाब किताब ले रहा है. आज हम आपको 'नेता जी के बोल वचन' कार्यक्रम में बीजेपी के सदर विधायक संजय सिंह गंगवार से रुबरु कराने जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पीलीभीत की शहर विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सिंह गंगवार से खास बातचीत की. इस दौरान शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने बताया कि वह आगामी 2022 के चुनाव में जनता के बीच तकनीकी शिक्षा के मुद्दे को लेकर उतरेंगे. इसके साथ ही शहर विधायक ने कहा कि जनता से पिछले चुनाव के दौरान किए गए वादे लगभग लगभग उनके द्वारा पूरे किए जा चुके हैं.
विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा विधायक संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि सरकार आने से पहले सड़कों का बुरा हाल था. शिक्षा के क्षेत्र में भी यूपी पिछड़ा हुआ था. 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद जनता को अच्छी सड़कों पर चलने का मौका मिला. पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 212 किलोमीटर की हॉट मिक्स करके रोड बनाने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार में भाजपा विधायक संजय गंगवार ने किया है. इसके साथ ही सरकार की गड्ढा मुक्त योजना के जरिए शहर के कई जर्जर मार्गों को दुरुस्त करने का काम भी किया गया.
बीजेपी विधायक संजय सिंह ने बताया कि जनपद में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 1400 करोड़ रुपये की लागत से एक खमीर का प्लांट लगने जा रहा है. खमीर के प्लांट के साथ-साथ जनपद में एथेनॉल का प्लांट भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्लान किया है. इन दोनों प्लांटों के लगने से लगभग 25000 युवाओं को नौकरी मिलेगी, जो जिले के लिए एक गर्व की बात है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पीलीभीत जिले में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है.
इसे भी पढ़ें-जानिए 'पूरनपुर विधानसभा सीट' का खेल, क्या इस बार भी होगा उलटफेर
मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात
संजय गंगवार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि शहर विधानसभा हो या पीलीभीत जिला की जनता को मेडिकल सुविधाओं के लिए दूरदराज जाना पड़ता था, जिसके लिए वे लगातार विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ से चिंता व्यक्त कर रहे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के विधायक संजय सिंह गंगवार की पैरवी के बाद जिले में एक मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. जिसका काम भी शुरू हो चुका है. संजय गंगवार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का मिलना पीलीभीत के वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि आप महंगे इलाज की जगह अपने ही शहर में रहकर कम खर्च पर अपना इलाज करा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: पीलीभीत शहर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के आसार, जानिए चुनावी समीकरण
जल्द चालू होगी मझोला फैक्ट्री
ईटीवी भारत की टीम ने जब बीजेपी विधायक संजय सिंह गंगवार से सवाल पूछा कि आप ने 2017 के चुनाव में मझोला फैक्ट्री को चलवाने का वादा किया था, तो बीजेपी विधायक संजय सिंह गंगवार ने कहा कि उन्हें अपना वादा बखूबी याद है. कोरोनावायरस के कारण सरकार का लगभग 1 साल खराब हो गया. ऐसे में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बंद पड़ी मझोला चीनी मिल जल्द शुरू की जाए. शहर विधायक ने उम्मीद जताई है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ जिले के लिए इस चीनी मिल को चलाने की खुशखबरी दे सकते हैं.
किसानों व मजदूरों के बच्चों के लिए अटल आवास की सौगात
बीजेपी विधायक संजय गंगवार ने बताया कि किसानों व मजदूरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीलीभीत की शहर विधानसभा के बॉर्डर पर शाही में एक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जल्द ही इस विद्यालय में किसानों और गरीब मजदूरों के बच्चे कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा हासिल करेंगे.
इसे भी पढ़ें-यूपी चुनाव 2022: पीलीभीत में सत्ता हो या हो विपक्ष टिकट की दावेदारी के लिए मची होड़
टेंडर तो हुआ पर अधर में लटक गया वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट
शहर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की प्रमुख समस्या है कि कूड़ा निस्तारण के लिए जिले में एक भी प्लांट नहीं है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी विधायक संजय गंगवार से प्रश्न किया तो बीजेपी विधायक ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन किसी तकनीकी खामियों के चलते यह टेंडर नहीं हो पाया है. जल्द ही फिर से इस पूरे विषय पर टेंडर प्रक्रिया को संपन्न कराकर वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-विकास कार्यों पर बीजेपी विधायक बोले, अब लालटेन नहीं बिजली से रोशन है उत्तर प्रदेश
तकनीकी शिक्षा पर होगा अगला चुनाव
ईटीवी भारत की टीम ने जब बीजेपी विधायक संजय से आगामी चुनाव के मुद्दों को लेकर चर्चा की तो बीजेपी विधायक ने कहा कि वैसे तो योगी सरकार में पीलीभीत की जनता को बहुत कुछ मिला है. जनता की जरूरत के हिसाब से लगभग लगभग सारी सौगातें योगी आदित्यनाथ की सरकार में पीलीभीत तो मिल चुकी हैं, लेकिन एमबीए बीबीए करने के लिए पीलीभीत के बच्चों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है. अगले चुनाव में जनता के बीच तकनीकी शिक्षा के मुद्दे को लेकर जाएंगे और विधायक बनने पर इस ओर कदम उठाते हुए पीलीभीत में एक तकनीकी शिक्षा का कॉलेज स्थापित कराने का काम करेंगे.
सपा का किला भेदकर विधायक बने हैं संजय
पीलीभीत की शहर विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सिंह गंगवार समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सरकार के दौर में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद को हराकर शहर विधानसभा के विधायक बने हैं. 2017 के चुनाव से पहले ही पीलीभीत की शहर विधानसभा की सीट समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन बीजेपी विधायक संजय ने हाजी रियाज को हराकर सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कब्जा जमा लिया.