पीलीभीत: प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कभी बच्चों को स्कूलों में नून-रोटी दी जा रही तो कहीं बच्चों के खाने में कीड़े निकल रहे हैं. ऐसा ही मामला पीलीभीत में भी देखने को मिला. यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चियों के बनाये जा रहे खाने के राशन में कीड़े निकले, जिसको देख सिटी मजिस्ट्रेट भड़क गईं. उन्होंने वेतन रोकने के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.
मजिस्ट्रेट ने लगाई शिक्षकों की क्लास
- प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार लगातार सख्त रवैया अपना रही है.
- इसके चलते पूरे प्रदेश के स्कूलों में छापेमारी की जा रही है.
- गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया ने मरौरी ब्लॉक के गहोनिया गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छापेमारी की.
- इसमें बच्चों के बनाये जा रहे खाने के राशन में कीड़े मिले, जिससे सिटी मजिस्ट्रेट आग बबूला हो गईं.
- आवासीय विद्यालय में रहने वाली वार्डेन भी पिछले कई दिनों से रात में विद्यालय में नहीं रुकी.
- साथ ही स्कूलों में काम करते बच्चों को देख जिला समन्वयक समेत वार्डेन पर आग बबूला हो गईं.
लगातार मिल रही शिकायतों पर गुरुवार को छापेमारी की गई. इसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं. इसके साथ-साथ बच्चों के लिए बनाए जा रहे राशन में भी कीड़े निकले हैं.
-ऋतु पुनिया, सिटी मजिस्ट्रेट