ETV Bharat / state

पीलीभीत: कर्मचारियों के शोषण के मामले में जांच करने जिला आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंची टीम - राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बरेली

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के आयुर्वेदिक कॉलेज में कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया था. इस के तहत शासन की तरफ से जांच के लिए पहुंची टीम ने शिकायतकर्ताओं का बायान दर्ज कर लिया है.

lalit hari ayurvedic college
ललित हरि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 12:29 PM IST

पीलीभीत: जनपद में आयुर्वेदिक कॉलेज में कर्मचारियों के शोषण के मामले में शासन की तरफ से जांच के लिए नियुक्त एक टीम अचानक ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंची. टीम पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. टीम के सदस्यों ने शिकायतकर्ता और उसके पति के अलावा अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए.

ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक प्रशांत कश्यप की पत्नी संगीता कश्यप ने आयुष मंत्री और शासन को भेजे शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि प्राचार्य डॉ. आरके तिवारी उनके पति का मानसिक शोषण करते हैं. पीड़िता के पति ने बताया कि वह पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पटल देखते थे. लेकिन प्राचार्य ने उन्हें वहां से हटाकर प्रशांत अवस्थी को दे दिया. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने इस मामले में शिकायत की थी कि प्राचार्य लगातार उनका मानसिक शोषण कर रहे हैं.

इस मामले में जांच के लिए राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बरेली के प्राचार्य डीके मौर्य और अन्य दो लोगों की कमेटी बनाई गई है. इस पर 3 सदस्यों की टीम ने ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचकर प्रशांत कश्यप और शिकायतकर्ता संगीता कश्यप के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट जल्द शासन को भेजेगी.

जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं. लिपिक को विषम परिस्थितियों में हटाया गया है. जांच में सच सामने आ जाएगा.

पीलीभीत: जनपद में आयुर्वेदिक कॉलेज में कर्मचारियों के शोषण के मामले में शासन की तरफ से जांच के लिए नियुक्त एक टीम अचानक ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंची. टीम पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. टीम के सदस्यों ने शिकायतकर्ता और उसके पति के अलावा अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए.

ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक प्रशांत कश्यप की पत्नी संगीता कश्यप ने आयुष मंत्री और शासन को भेजे शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि प्राचार्य डॉ. आरके तिवारी उनके पति का मानसिक शोषण करते हैं. पीड़िता के पति ने बताया कि वह पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पटल देखते थे. लेकिन प्राचार्य ने उन्हें वहां से हटाकर प्रशांत अवस्थी को दे दिया. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने इस मामले में शिकायत की थी कि प्राचार्य लगातार उनका मानसिक शोषण कर रहे हैं.

इस मामले में जांच के लिए राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बरेली के प्राचार्य डीके मौर्य और अन्य दो लोगों की कमेटी बनाई गई है. इस पर 3 सदस्यों की टीम ने ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचकर प्रशांत कश्यप और शिकायतकर्ता संगीता कश्यप के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट जल्द शासन को भेजेगी.

जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं. लिपिक को विषम परिस्थितियों में हटाया गया है. जांच में सच सामने आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.