पीलीभीतः पीलीभीत में एक ही परिवार से चुनाव मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरे दो उम्मीदवारों के घर की लड़ाई थाने तक पहुंच गई. कांग्रेस प्रत्याशी शिखा पांडेय ने चुनाव कार्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओं से गाली गलौज करते हुए मारपीट और धमकाने के आरोप सगे जेठ निर्दलीय प्रत्याशी नितिन पाठक पर लगाए. पुत्रवधु की तरफ से ससुर ने निर्दलीय उम्मीदवार बड़े बेटे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पांच नामजद समेत 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मुख्य आरोपी निर्दलीय उम्मीदवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया.
बीसलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने संगठन के जिला महासचिव डॉ. नगेश चंद्र पाठक की पुत्रवधु शिखा पांडेय को प्रत्याशी बनाया है, जबकि इसी सीट पर उनका बड़ा बेटा नितिन पाठक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में है. दोनों के साथ एक ही सीट पर चुनाव लड़ने पर पारिवारिक मनमुटाव से जोड़कर देखा जा रहा था. हालांकि पारिवारिक मसला होने के चलते कभी सुर्खियां नहीं बनीं, मगर, चुनाव के नजदीक आते ही विवाद अब थाने की चौखट तक पहुंच गया है.
शनिवार को नगेश चंद्र पाठक ने पुलिस को तहरीर दी. आरोप लगाए कि उनकी पुत्रवधु कांग्रेस प्रत्याशी के मोहल्ला बख्तावरलाल स्थित चुनाव कार्यालय में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे निर्दलीय उम्मीदवार नितिन पाठक अपने साथियों संग घुस आए. इसके बाद वहां मौजूद समर्थकों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. एक दिव्यांग समर्थक सत्येंद्र की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच बचाव करने पर अन्य समर्थकों से भी अभद्रता की. किसी तरह समर्थकों ने खुद को बचाया. इससे पूर्व में भी धमकाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लिया.
बीसलपुर सीओ प्रशांत सिंह ने तहरीर के आधार पर नितिन पाठक, अनिल राठौर, शिवम, महावीर, जितेंद्र को नामजद और 40 अज्ञात पर धारा 147, 188, 323, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की. मुख्य आरोपी निर्दलीय उम्मीदवार नितिन पाठक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से उनके दिव्यांग समर्थक सत्येंद्र का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप