ETV Bharat / state

पति ने पत्नी की हत्या कर दफनाया शव, आरोपी की मां ने बेटे के खिलाफ थाने में दी तहरीर - पीलीभीत में मां बेटे के खिलाफ दी तहरीर

पीलीभीत जिले में मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. कातिल बेटे की करतूत बताने के लिए मां खुद थाने पहुंची और अपने ही बेटे के खिलाफ तहरीर देकर बहू की हत्या का आरोप लगाया.

पति ने पत्नी की हत्या कर दफनाया शव
पति ने पत्नी की हत्या कर दफनाया शव
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 7:18 AM IST

पीलीभीत : जिले में मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को दफना दिया. कातिल बेटे की करतूत बताने के लिए मां खुद थाने पहुंची और अपने ही बेटे के खिलाफ तहरीर देकर बहू की हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


घटना जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंकज कॉलोनी की बताई जा रही है. नारायणपुर गांव की रहने वाली राजवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके बेटे बब्बू की सोमवार देर रात पत्नी संगीता से झगड़ा होने पर उसने बेरहमी से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी.


आरोपी की मां राजवती की मानें तो मंगलवार को जब वह अपनी बेटी के घर पहुंची तो घर में किसी को नहीं पाया. जगह-जगह घर में खून बिखरा पड़ा था. इसके बाद उसने अपनी बहू संगीता को काफी तलाश किया, लेकिन संगीता का कोई पता नहीं लग पाया. बाद में गोदाम में खोदे गड्ढे की मिट्टी हटाकर जब उसने देखा तो वहां उसकी बहू की लाश पड़ी थी. मां ने अपने बेटे बब्बू पर बहू से अक्सर मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाया है. मां ने खुद ही अपने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
इसे भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी


मामले पर बोले सीओ

पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि महिला द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

पीलीभीत : जिले में मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को दफना दिया. कातिल बेटे की करतूत बताने के लिए मां खुद थाने पहुंची और अपने ही बेटे के खिलाफ तहरीर देकर बहू की हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


घटना जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंकज कॉलोनी की बताई जा रही है. नारायणपुर गांव की रहने वाली राजवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके बेटे बब्बू की सोमवार देर रात पत्नी संगीता से झगड़ा होने पर उसने बेरहमी से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी.


आरोपी की मां राजवती की मानें तो मंगलवार को जब वह अपनी बेटी के घर पहुंची तो घर में किसी को नहीं पाया. जगह-जगह घर में खून बिखरा पड़ा था. इसके बाद उसने अपनी बहू संगीता को काफी तलाश किया, लेकिन संगीता का कोई पता नहीं लग पाया. बाद में गोदाम में खोदे गड्ढे की मिट्टी हटाकर जब उसने देखा तो वहां उसकी बहू की लाश पड़ी थी. मां ने अपने बेटे बब्बू पर बहू से अक्सर मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाया है. मां ने खुद ही अपने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
इसे भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी


मामले पर बोले सीओ

पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि महिला द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.