पीलीभीत: जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें शादी के बाद दहेज में दो लाख रुपए और प्लॉट ना देने पर एक विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक देकर मारपीट कर घर पहुंचा दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर की रहने वाली नसरीन की शादी बीते साल 19 अगस्त को पूरनपुर थाना क्षेत्र के सूफी नगर सिमरिया गांव के गुलशेर मोहम्मद से हुई थी. पीड़िता के परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद पीड़िता के ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए और प्लाट की मांग करने लगे. पीड़िता ने अपने परिजनों का गरीब होने का हवाला देकर अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई.
दहेज न देने पर पीड़िता के पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर उसके मायके पहुंचा दिया. पीड़िता ने अपने परिजनों संग थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति गुलशेर मोहम्मद सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने थाने में पहुंचकर अपने ससुरालियों के खिलाफ तीन तलाक संबंधित तहरीर दी है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है कार्रवाई करी जा रही है.