पीलीभीत : हमारे समाज में पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत पवित्र माना गया है. यह रिश्ता आपसी समझ और विश्वास पर टिका रहता है. लेकिन कुछ लोग अपनी करतूतों की वजह से ना सिर्फ इस रिश्ते को शर्मसार करते हैं, बल्कि ऐसे लोगों की वजह से पूरे समाज पर भी गलत प्रभाव पड़ता है. ऐसा ही कुछ मामला जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र से आया है. यहां से एक पति की घिनौनी करतूत सामने आयी है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति पैसे के लालच में उससे जबरन वेश्यावृत्ति करवाता है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, माधोटांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की मानें तो उसकी शादी पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही आरोपी पति महिला पर वेश्यावृत्ति कर पैसे कमाने का दबाव डालने लगा. पीड़िता का आरोप है- अक्सर उसका पति उसे नशा देकर गैर मर्दों के साथ कमरे में छोड़ जाता था. जहां अज्ञात लोगों द्वारा बगैर मर्जी के महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते थे. पीड़िता का कहना है कि इस घिनौने कृत्य के बदले उसका पति प्रत्येक व्यक्ति से ₹2000 लेता है.
पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र में जिक्र किया है- कि एक अप्रैल को उसका पति दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसके कमरे में आया और शारीरिक शोषण करने का दबाव बनाया. उसके बाद उसको नशा देकर आरोपियों द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही शारीरिक यातनाएं भी दी गईं, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई.
पीड़ित महिला का कहना है कि जब पति ने इस घिनौने कृत्य को करने का दबाव बनाया, तो उसके द्वारा विरोध किया गया. जिसपर आरोपी पति और उसके साथ अवैध रूप से रह रही महिला द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता का कहना है- जब पूरे मामले पर उसने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने न्यायालय के आदेश पर पूरनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- सपा के वरिष्ठ नेता का सुझाव माना गया तो खतरे में आ जाएगा अखिलेश का राजनीतिक करियर
मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया है कि न्यायालय का आदेश मिलने पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.