ETV Bharat / state

गर्म सब्जी न देने पर पति ने दिया तलाक, पत्नी ने लगाई एसपी से गुहार - Pilibhit latest news

पीलीभीत जिले में गर्म सब्जी न देने पर तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है.

etv bharat
पूरनपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:29 PM IST

पीलीभीतः जिले में एक हैरान करने वाला तलाक का मामला सामने आया है. जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने गर्म सब्जी न देने पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद एसपी दिनेश पी के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई आरोपियों व पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 23 मई 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पूरनपुर थाना क्षेत्र के रजागंज मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. शादी में दहेज न दे पाने के कारण वर पक्ष के लोग पीड़िता को विदा कराकर अपने साथ नहीं ले गए थे. वहीं, जब उसकी मां ने दान दहेज की व्यवस्था की तो वर पक्ष के लोग 8 अगस्त 2021 को पीड़िता को विदा कराकर अपने घर ले गए. पीड़िता ने बताया कि 15 लाख रुपये का दहेज देने के बावजूद भी वर पक्ष के लोग दान दहेज से खुश नहीं थे. दहेज के चलते अक्सर उसे पति द्वारा शारीरिक यातनाएं दी जाती थी ससुराल पक्ष के लोग मारपीट भी करते थे.

पढ़ेंः दहेज में बुलेट नहीं मिली तो पत्नी को पीटकर गंजा किया, तीन तलाक दिया

नंदोई पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल में उसके नंदोई ने अपने घर खाने पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जब उसने पति से शिकायत की तो पति ने भी गंदी-गंदी गालियां देकर उसे जलील किया. पीड़िता ने बताया कि 12 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे वह पति को खाना देने पहुंची तो पति ने मारपीट शुरू कर दी. सब्जी गर्म न होने की बात कहकर उसे तलाक दे दिया. परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक न सुनी. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंः दहेज विवाद में पति ने दिया तीन तलाक, FIR दर्ज

पीलीभीतः जिले में एक हैरान करने वाला तलाक का मामला सामने आया है. जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने गर्म सब्जी न देने पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद एसपी दिनेश पी के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई आरोपियों व पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 23 मई 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पूरनपुर थाना क्षेत्र के रजागंज मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. शादी में दहेज न दे पाने के कारण वर पक्ष के लोग पीड़िता को विदा कराकर अपने साथ नहीं ले गए थे. वहीं, जब उसकी मां ने दान दहेज की व्यवस्था की तो वर पक्ष के लोग 8 अगस्त 2021 को पीड़िता को विदा कराकर अपने घर ले गए. पीड़िता ने बताया कि 15 लाख रुपये का दहेज देने के बावजूद भी वर पक्ष के लोग दान दहेज से खुश नहीं थे. दहेज के चलते अक्सर उसे पति द्वारा शारीरिक यातनाएं दी जाती थी ससुराल पक्ष के लोग मारपीट भी करते थे.

पढ़ेंः दहेज में बुलेट नहीं मिली तो पत्नी को पीटकर गंजा किया, तीन तलाक दिया

नंदोई पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल में उसके नंदोई ने अपने घर खाने पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जब उसने पति से शिकायत की तो पति ने भी गंदी-गंदी गालियां देकर उसे जलील किया. पीड़िता ने बताया कि 12 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे वह पति को खाना देने पहुंची तो पति ने मारपीट शुरू कर दी. सब्जी गर्म न होने की बात कहकर उसे तलाक दे दिया. परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक न सुनी. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंः दहेज विवाद में पति ने दिया तीन तलाक, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.