पीलीभीतः जिले की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में गुरुवार को शाम 8:30 बजे पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर पति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद ने लगभग 11 वर्ष पूर्व अपनी इकलौती बेटी रजनी का विवाह फरीदपुर निवासी सुनील कुमार के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही दंपत्ति में अनबन हो जाने पर रजनी अपने मायके में आकर रहने लगी थी.
वहीं, सुनील अपनी पत्नी रजनी को अपने घर ले जाने के लिए ससुराल आया. लेकिन रजनी ने मायके में ही रहने की जिद की. इसके बाद सुनील अपनी पत्नी के साथ ही रहने को राजी हो गया और ससुराल में रहने लगा. रजनी के 3 बच्चे हुए जिनमें दो पुत्री व एक पुत्र हैं, लेकिन इस बीच दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रही.
बृहस्पतिवार को भी शाम ढलने के बाद जब सुनील व उनकी पत्नी मकान के ऊपर बने कमरे में सोने चले गए तो उनमें कहासुनी होने लगी. विवाद बढ़ जाने पर सुनील ने जीने का दरवाजा बंद कर लोहे की रॉड से प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद सुनील ने भी कमरे में छत के कुंडे से फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
इसे भी पढ़ें-यमुना नदी में कूदे युवक-युवती, तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी जब मकान के नीचे स्थित रजनी की मां रामप्यारी को हुई तो पूरे घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार व प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला भेजकर कार्रवाई की जा रही है.