पीलीभीत: पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. शादी के वक्त लिए गए फेरों में एक वचन पति अपनी पत्नी की रक्षा का भी लेता है. लेकिन क्या हो अगर वहीं, पति हैवान बन जाए. जी हां कुछ ऐसा ही मामला पीलीभीत से सामने आया है. यहां जिले में क्रूरता का परिचय देते हुए एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी को चारपाई में बांधकर जमकर मारा पीटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और बमुश्किल विवाहिता को आरोपी के चंगुल से बंधन मुक्त कराया.
पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अशोक नगर इलाके की रहने वाली प्रीतम कौर का आरोप है कि रविवार देर शाम उसके पति अमरजीत ने शराब के नशे में धुत होकर मामूली विवाद के बाद उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद आरोपी पति ने उसे चारपाई में बांध दिया और फिर क्रूरता का परिचय देते हुए पहले तो आरोपी ने विवाहिता अमरजीत के पैर चारपाई से बांधे फिर उसके हाथ और बालों को भी बांध दिया. इसके बाद महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. घर में मौजूद प्रीतम की बेटी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को फोन कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे विवाहिता को आरोपी के चंगुल से बंधन मुक्त कराया.
पहले से चल रहा है पति-पत्नी में विवाद
विवाहिता प्रीतम कौर का आरोप है कि उसका पति से करीब 1 माह पहले से विवाद चल रहा है. विवाद के बाद पंचायत में सुलह समझौता होने के बाद प्रीतम अपने पति अमरजीत के घर पहुंची थी. जहां एक बार फिर उसके साथ मारपीट की घटना को पति द्वारा अंजाम दिया गया. फिलहाल विवाहिता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले में पूरनपुर सीओ ज्योति यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही महिला को न्याय दिलाया जाएगा.