पीलीभीतः थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम जमुनिया के रहने वाले छेदा लाल ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव पद पर तैनात हैं. सचिव के बेटे नरेंद्र अपने घर से वापस जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ग्राम प्रधान दीनदयाल उसके भांजे उमेश और पुत्र ज्ञान प्रकाश ने उसे घेर कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जान से मारने के लिए भट्टी पर रखी कढ़ाई का खौलता हुआ तेल उसके शरीर पर डाल दिया.
इससे घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. शोर शराबा सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक इलाज चल रहा है.
आरोप है कि गांव में प्रधान के द्वारा एक खड़ंजा बनवाया जा रहा था. खड़ंजे को लेकर छेदा लाल और ग्राम प्रधान के बीच रंजिश चल रही थी. 2 दिन पहले प्रधान और उसके बेटे ने छेदा लाल को रास्ते में रोककर मार पीट की थी.
इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर घात लगाए हुए बैठे थे. इस पर बीती शाम ग्राम प्रधान ने मौका पाकर अपने भांजे और बेटे के साथ मिलकर सचिव के बेटे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि रंजिश के चलते युवक के ऊपर जबरन तेल डालने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.