पीलीभीत: जिले की पूरनपुर सीएचसी पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी पर महिला कर्मचारियों का शारीरिक शोषण और भ्रष्टाचार करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर हिंदूवादी संगठनों ने मामले मे कार्रवाई की मांग की है. सीएमओ ने एमओआईसी को जांच के निर्देश दिए हैं.
जानिए पूरा मामला
एक महिला कर्मचारी ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया बताया है कि सीएचसी पूरनपुर में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी मनमाने ढंग से काम करता है. वह एक समुदाय की महिलाओं को प्रताड़ित कर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करता है. आरोपी कर्मचारी ने काम के बहाने शिकायतकर्ता को भी कई बार मोबाइल पर मैसेज भेजे. महिला द्वारा विरोध करने पर उससे अभद्रता की और शोषण करने की कोशिश की. इससे पहले अमरिया में तैनाती के दौरान आरोपी कर्मचारी ने ऐसा घिनौना काम किया था. वहां उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
जिहादी मानसिकता का है कर्मी
आरोप यह भी है कि स्वास्थ्य कर्मी जिहादी मानसिकता रखकर महिलाओं का शोषण कर रहा है. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदूवादी नेताओं ने इसका विरोध कर कार्रवाई की मांग की है.
सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि मामले की शिकायत उनसे नहीं की गई है. अन्य लोगों से जानकारी मिलने पर एमओआईसी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.