पीलीभीतः जिले में 16 वर्षीय लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के मिला. मृतका के परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
विवाह में गए थे परिवार के लोग
बिलसडा थाना क्षेत्र के गांव लिलहर मुड़िया की रहने वाले हरिश्चंद्र की बेटी (16) नेहा का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर पड़ा मिला. मृतका के परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले कृष्ण मुरारी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मृतक की चाचा मनमीत की शादी थी, जिसमें परिवार के कुछ लोग बारात लेकर शाहजहांपुर जिले के गांव लखनापुर गए थे.
यह भी पढ़ें-जीजा ने की थी साले की हत्या, अवैध संबंध से था नाराज
पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप
मृतका के परिजनों ने के अनुसार घर में मौजूद महिलाएं गाने-बजाने में लगी थीं. आरोप है कि मृतक युवती अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बंधे जानवरों को चारा पानी डालने गई थी. इसी दौरान कृष्ण मुरारी ने मौका पाकर युवती की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि कृष्ण मुरारी से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार उनका विवाद हुआ तो उस दौरान युवती ने कृष्ण मुरारी को काफी खरी खोटी सुनाई थी. आरोप है कि उसी रंजिश के चलते कृष्ण मुरारी ने युवती को अकेला पाकर हत्या कर दी. बिलसडा प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.