ETV Bharat / state

कमरे में मिला लड़की का शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप - Neighbor youth accused of killing girl in Lilhar Mudia village

यूपी के पीलीभीत में एक लड़की का शव कमरे में मिला है. मृतका के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पीलीभीत में एक लड़की का शव मिला.
पीलीभीत में एक लड़की का शव मिला.
author img

By

Published : May 23, 2021, 4:53 AM IST

पीलीभीतः जिले में 16 वर्षीय लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के मिला. मृतका के परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

विवाह में गए थे परिवार के लोग
बिलसडा थाना क्षेत्र के गांव लिलहर मुड़िया की रहने वाले हरिश्चंद्र की बेटी (16) नेहा का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर पड़ा मिला. मृतका के परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले कृष्ण मुरारी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मृतक की चाचा मनमीत की शादी थी, जिसमें परिवार के कुछ लोग बारात लेकर शाहजहांपुर जिले के गांव लखनापुर गए थे.

यह भी पढ़ें-जीजा ने की थी साले की हत्या, अवैध संबंध से था नाराज

पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप
मृतका के परिजनों ने के अनुसार घर में मौजूद महिलाएं गाने-बजाने में लगी थीं. आरोप है कि मृतक युवती अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बंधे जानवरों को चारा पानी डालने गई थी. इसी दौरान कृष्ण मुरारी ने मौका पाकर युवती की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि कृष्ण मुरारी से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार उनका विवाद हुआ तो उस दौरान युवती ने कृष्ण मुरारी को काफी खरी खोटी सुनाई थी. आरोप है कि उसी रंजिश के चलते कृष्ण मुरारी ने युवती को अकेला पाकर हत्या कर दी. बिलसडा प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीतः जिले में 16 वर्षीय लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के मिला. मृतका के परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

विवाह में गए थे परिवार के लोग
बिलसडा थाना क्षेत्र के गांव लिलहर मुड़िया की रहने वाले हरिश्चंद्र की बेटी (16) नेहा का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर पड़ा मिला. मृतका के परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले कृष्ण मुरारी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मृतक की चाचा मनमीत की शादी थी, जिसमें परिवार के कुछ लोग बारात लेकर शाहजहांपुर जिले के गांव लखनापुर गए थे.

यह भी पढ़ें-जीजा ने की थी साले की हत्या, अवैध संबंध से था नाराज

पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप
मृतका के परिजनों ने के अनुसार घर में मौजूद महिलाएं गाने-बजाने में लगी थीं. आरोप है कि मृतक युवती अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बंधे जानवरों को चारा पानी डालने गई थी. इसी दौरान कृष्ण मुरारी ने मौका पाकर युवती की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि कृष्ण मुरारी से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार उनका विवाद हुआ तो उस दौरान युवती ने कृष्ण मुरारी को काफी खरी खोटी सुनाई थी. आरोप है कि उसी रंजिश के चलते कृष्ण मुरारी ने युवती को अकेला पाकर हत्या कर दी. बिलसडा प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.