पीलीभीत: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने शहर की शाही जामा मस्जिद में स्थित वुजू हौज में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
जानिए पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पकड़िया मोहल्ले के निवासी मकसूद की 22 वर्षीय पुत्री चंदा आत्महत्या करने के प्रयास के चलते जामा मस्जिद के अंदर बने वुज़ू हौज में कूद गई. मस्जिद के अंदर काम कर रहे एक व्यक्ति की नजर जब हौज में डूबती हुई युवती पर पड़ी तो बमुश्किल युवती को बाहर निकाला गया. युवती के कूदने की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
पुलिस से पूछताछ के दौरान बहाने बनाने लगी युवती
जामा मस्जिद के अंदर युवती के हौज में कूदने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब युवती से पूरे मामले पर पूछताछ की तो युवती और परिजन मामले में कुछ भी बोलने से कतराने लगे. युवती ने चक्कर आकर हौज में गिरने की बात पुलिस को बताई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
युवती ने मस्जिद के हौज में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के पीलीभीत जिले में एक युवती ने मस्जिद के हौज में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
![युवती ने मस्जिद के हौज में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास युवती ने मस्जिद के हौज में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12066119-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
पीलीभीत: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने शहर की शाही जामा मस्जिद में स्थित वुजू हौज में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
जानिए पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पकड़िया मोहल्ले के निवासी मकसूद की 22 वर्षीय पुत्री चंदा आत्महत्या करने के प्रयास के चलते जामा मस्जिद के अंदर बने वुज़ू हौज में कूद गई. मस्जिद के अंदर काम कर रहे एक व्यक्ति की नजर जब हौज में डूबती हुई युवती पर पड़ी तो बमुश्किल युवती को बाहर निकाला गया. युवती के कूदने की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
पुलिस से पूछताछ के दौरान बहाने बनाने लगी युवती
जामा मस्जिद के अंदर युवती के हौज में कूदने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब युवती से पूरे मामले पर पूछताछ की तो युवती और परिजन मामले में कुछ भी बोलने से कतराने लगे. युवती ने चक्कर आकर हौज में गिरने की बात पुलिस को बताई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.