पीलीभीतः महिला जिला अस्पताल इलाज के लिए ही नहीं अब अपनी खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है. महिला जिला अस्पताल में एक खास तरह का गार्डन बनाया गया है, जिससे मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिल रहा है. इसके साथ ही इस अस्पताल में आने वाले लोग बिना ही सेल्फी लिए नहीं जाते हैं. आइये जानते हैं अस्पताल परिसर में बने खास गार्डन के बारे में...
फूलों के गमलों से सजाया अस्पताल
महिला अस्पताल की सीएमएस अनीता चौरसिया ने पदभार संभालते ही मरीजों को स्वच्छ और शुद्ध वातावरण देने का प्रयास शुरू कर दिया था. सीएमएस ने मेडिकल वेस्ट से अस्पताल कैम्पस खूबसूरत गार्डन तैयार किया है. अस्पताल के कैम्पस को सुंदर बनाने के लिए फिनायल की बोतलों, ग्लूकोस टांगने वाले खराब स्टैंड सहित एम्बुलेंस के खराब टायरों को नया रूप देकर रंग रोगन कर उन्हें गमलों, गुलदस्तों की जगह पर इस्तेमाल कर उसमें रंग-बिरंगे फूल व पौधों को उगाकर खूबसूरत गार्डन के रूप में सजा दिया है. जिसकी तारीफ उच्च अधिकारियों से लेकर अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके तीमारदार खूब करते हैं.
सीएमएस बनते ही अपने शौक को किया पूरा
महिला अस्पातल में जो आता वह उपवन को देखता रह जाता है. डॉ. अनीता चौरसिया 20 साल से यहां सेवा दे रही है और अब बीते 3 साल से सीएमएस बन कर पूरे अस्पातल की देख रेख कर रही हैं. 58 साल की डॉ. अनिता चौरसिया सीएमएस बनते ही अपने खानदानी शौक को पूरा करने में जुट गई. डॉ. चौरसिया के इस खूबसूरत बनाने में जरूत पड़ने पर अस्पताल का स्टाफ भी मदद करता है. जरूरत पड़ने पर अब पूरा स्टाफ मिलकर खर्च भी करते हैं.
गार्डन में नहीं है गंदगी
उपवन देख कर लगता है कि पूरे प्रदेश में इस तरह का यह पहला महिला जिला अस्पताल होगा. प्रदेश में जिला अस्पातलों से खामियों की खबरे खूब आती हैं लेकिन पीलीभीत में डॉ. अनीता चौरसिया के तिनका-तिनका कूड़ा जोड़ कर जो प्रयास किया है वो काबिले तारीफ है. योगी सरकार को इसको मॉडल के रूप में प्रमोट करना चाहिये, ताकि आप को यूपी के जिला अस्पातल से दे टक्कर दे सके.
गार्डन में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
महिला जिला अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों के तीमारदार गार्डन में जाकर सेल्फी लेने को मजबूर हो जाते हैं. क्योंकि यहां की सुंदरता बेहद ही भव्य है. लोगों की सेल्फी लेते देख हुए डॉ. अनीता चौरसिया ने यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण कराया है.