पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आरोपी की अवैध संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे. आदेश के मुताबिक, शुक्रवार को पीलीभीत के सदर एसडीएम योगेश और शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह भारी पुलिस फोर्स और ढोल नगाड़ों के साथ गैंग लीडर इमरान के मकान पर पहुंचे. जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी की जमीन कुर्क करने से पहले मुनादी कराई. मुनादी कराने के बाद प्रशासन की टीम आरोपी द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराए निर्माण को सील कर दिया.
इसे पढ़ें- सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी