ETV Bharat / state

पीलीभीत में प्रधान पति व बीटीसी सदस्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट - pilibhit news in hindi

पीलीभीत में प्रधान पति व बीटीसी सदस्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Etv bharat
पीलीभीत:- पुलिस के नाम पर पैसे लेने के मामले में वर्तमान प्रधान पति व बीटीसी मेंबर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 5:55 PM IST

पीलीभीतः दारोगा को घूस के 74 हजार रुपए देने के नाम पर प्रधान पति व बीटीसी सदस्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

दरअसल, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजूपुर कुंडरी निवासी जगदीश उर्फ पप्पू ने आरोप लगाया है कि उसके भतीजे और भाई के खिलाफ गांव की ही एक लड़की ने गांव के प्रधान पति शमशुल हसन एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल के कहने पर फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था. इसके बाद भाई का नाम मुकदमे से निकलवाने के लिए दारोगा को देने के लिए 74,000 रुपए ले लिए थे. बाद में पता चला कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भाई का नाम पहले ही मुकदमे से निकाल दिया था. जिस दिन घटना हुई उस दिन भाई गाजियाबाद में था.

उन्होंने कहा कि जब प्रधान पति से कहा कि हमें उस दरोगा से मिलाओ जिसे तुमने पैसे दिए हैं तो वह टालमटोल करने लगे. ज्यादा दबाव बनाने पर प्रधान पति ने कहा कि दरोगा ने पीलीभीत बुलाया है. वहां दारोगा से उसकी मुलाकात नहीं कराई. इसके बाद प्रधान पति तथा बीडीसी सदस्य धमकाने लगे. कहने लगे कि दरोगा तुमसे बात नहीं करेंगे. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए राजूपुर कुंडरी निवासी प्रधान पति शमशुल हसन तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीतः दारोगा को घूस के 74 हजार रुपए देने के नाम पर प्रधान पति व बीटीसी सदस्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

दरअसल, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजूपुर कुंडरी निवासी जगदीश उर्फ पप्पू ने आरोप लगाया है कि उसके भतीजे और भाई के खिलाफ गांव की ही एक लड़की ने गांव के प्रधान पति शमशुल हसन एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल के कहने पर फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था. इसके बाद भाई का नाम मुकदमे से निकलवाने के लिए दारोगा को देने के लिए 74,000 रुपए ले लिए थे. बाद में पता चला कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भाई का नाम पहले ही मुकदमे से निकाल दिया था. जिस दिन घटना हुई उस दिन भाई गाजियाबाद में था.

उन्होंने कहा कि जब प्रधान पति से कहा कि हमें उस दरोगा से मिलाओ जिसे तुमने पैसे दिए हैं तो वह टालमटोल करने लगे. ज्यादा दबाव बनाने पर प्रधान पति ने कहा कि दरोगा ने पीलीभीत बुलाया है. वहां दारोगा से उसकी मुलाकात नहीं कराई. इसके बाद प्रधान पति तथा बीडीसी सदस्य धमकाने लगे. कहने लगे कि दरोगा तुमसे बात नहीं करेंगे. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए राजूपुर कुंडरी निवासी प्रधान पति शमशुल हसन तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.