पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी पारा आसमान चढ़ता जा रहा है. ऐसे में सपा सरकार में विधायक रहे पीतम राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी राजनीतिक वसीयत जारी की है और अपने ही परिवार के कुछ लोगों से सावधान रहने की अपील जनता से की है. पूर्व सपा विधायक द्वारा की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब जिले में सियासी हलचल मच गई है.
जिले की कई विधानसभाओं से सपा के टिकट पर विधायक रह चुके पीतम राम कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद लगातार बीमार चल रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सपा के पूर्व विधायक की वसीयत को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. इसी बीच मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पीतम राम ने अपनी पुत्र वधू आरती महेंद्र को अपनी राजनैतिक वसीयत का हकदार बताया.
सपा विधायक ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी कि मेरे राजनीतिक अनुभव और 5 साल जिला पंचायत अध्यक्ष रहने के कारण मेरी पुत्रवधू आरती महेंद्र मेरी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए पूर्णतया सक्षम और परिपक्व हैं. संरक्षक के रूप में हमेशा अपना मार्गदर्शन देते रहने की बात भी सपा के पूर्व विधायक पीतम राम ने कही.
'पार्टी बहू को बनाए प्रत्याशी'
सपा के पूर्व विधायक प्रीतम राम ने राजनीतिक वसीयत को मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि मैं पूरनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता था. इसके लिए मैंने पार्टी में आवेदन भी किया था, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि मेरी जगह पार्टी मेरी पुत्रवधू आरती महेंद्र को टिकट दिया जाए. जो पार्टी के लिए अच्छा रहेगा. साथ ही पूर्व विधायक पीतम राम ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि उनकी पुत्रवधू को राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी मानकर समर्थन दिया जाए.
'असामाजिक तत्वों से रहें सावधान'
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सचेत करते हुए सपा विधायक ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मेरे नाम का दुरुपयोग कर जनता के बीच यह भ्रम फैलाने में जुटे हैं कि वह मेरे राजनीतिक विरासत के दावेदार हैं इस बात को पूर्णतया खारिज करते हुए सपा विधायक ने कहा कि मेरी राजनीतिक विरासत का ऐसा कोई व्यक्ति हकदार नहीं हो सकता, जिसने ठेकेदारी करके जनता के हितों से खिलवाड़ किया हो और भ्रष्ट तरीके से पैसा कमाया हो.
पूर्व विधायक ने एक ठेकेदार की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह मेरे नाम का दुरुपयोग करके टिकट का आवेदन कर चुका है. इस संबंध में मेरा कहना है ऐसे किसी ठेकेदार से न मेरा कोई संबंध है और न ही कोई रिश्ता, ऐसे आदमी को मैं पहचानता भी नहीं हूं. पूर्व सपा विधायक ने हिदायत दी कि अगर ऐसे किसी ठेकेदार या व्यक्ति द्वारा मेरे नाम या मेरे फोटो का दुरुपयोग किया जाता है तो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.
विधायक के भांजे ने की अखिलेश से मुलाकात
हाल ही दिनों पहले समाजवादी सरकार में पूर्व विधायक रहे पीतम राम के भांजे ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो भांजे राजू ने पूरनपुर विधानसभा सीट से खुद को दावेदार बताते हुए सपा के टिकट के लिए आवेदन भी किया. इस बात से कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी और पूर्व विधायक पीतम राम के खेमे में आपसी कलह पनप रही है जो अब खुलकर जनता के सामने आ गई है.
इसे भी पढ़ें- अबू आजमी बोले-काले दिल और काली टोपी वालों को हटाइए समाजवादी सरकार लाइए