पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या की घटना का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पीलीभीत में 10 साल की बच्ची की हत्या (10 year girl murder in pilibhit) के मामले में बच्ची के पिता समेत परिवार के ही 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नींद की गोलियां खिलाकर बच्ची को खेत में सुलाया: सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि बच्ची की हत्या कर शकील को फंसाने की साजिश परिवार के ही 5 लोगों ने मिलकर रची थी. साजिश के तहत बच्ची का चाचा शादाब बच्ची को अपने साथ मेला दिखाने की बात कह कर ले गया था. जहां परिवार के ही लोगों ने बच्ची को नींद की गोलियां खिलाकर खेत में सुला दिया.
शनिवार सुबह 4 बजे उठकर परिवार के लोग खेत पर पहुंचे. इन लोगों ने चाकू और ईंट से वार कर मासूम बच्ची को मौत (pilibhit girl murder) के घाट उतार दिया. परिवार के लोग बच्ची को मरा समझकर घर वापस लौट आए थे और ग्रामीणों के साथ सुबह करीब 7:30 बजे फिर से खेत में पहुंचे तो मासूम बच्ची जिंदा थी. परिवार के लोगों ने उसके मरने तक इंतजार किया और वीडियो भी बनाया.
पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया बच्ची के चाचा शादाब नसीम सलीम पिता अनीस और दादा शहजादे को पूरी घटना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेजा जा रहा है. वारदात में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है. (up news in hindi)