पीलीभीत: मामला जनपद मुख्यालय के पास का है. यहां मुख्यालय के पास के एक गांव में हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा था. मुखबिर से इसकी सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पड़ताल की.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम और तहसीलदार ने पेड़ों का कटान कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई और कटान को रोक दिया है. मामला पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदोई के पास का है. यहां प्लाटिंग करने के लिए कुछ लोग खेत में लगे हरे पेड़-पौधों का अवैध रूप से कटान करा रहे थे.
इनकी योजना कटान करा कर खेत में प्लाटिंग कर जमीन बेचने की थी. कटान होते समय मुखबिर की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने चल रहे अवैध कटान को रोक दिया. इसी के साथ ही अवैध कटान कराने वाले भूमि मालिक प्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रैक्टर-ट्राली सहित दलदल में समाया किसान, दो दिन बाद मिला शव
मीडिया सूत्रों के से पता चला था कि कुछ लोग पेड़ों का अवैध कटान कर रहे हैं. मौके पर हो जाकर अधिकारियों द्वारा अवैध कटान को रोका गया. साथ ही अवैध कटान कराने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
-वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी