पीलीभीतः पुलिस अभिरक्षा में दारोगा को यातनाएं देने और मारपीट करने के मामले में सेवानिवृत्त फौजी की तहरीर पर पूरनपुर थाने में दो दरोगा समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी के आदेश पर पूरनपुर थाने में दारोगा रामनरेश और रईस अहमद समेत छह अज्ञात सिपाहियों पर मामला दर्ज किया गया है.
पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान विवाद
3 मई को पीलीभीत के पूरनपुर मंडी परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान मंडी परिसर के बाहर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिक रेशम सिंह, अपनी मां और बहन के साथ जा रहे थे. रास्ते में ड्यूटी पर तैनात दारोगा और पूर्व सैनिक के बीच विवाद हो गया. पुलिस का दावा है कि पूर्व सैनिक ने दारोगा से मारपीट की, जिसके बाद पूर्व सैनिक व उसकी मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं, पूर्व सैनिक का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें, उनकी मां और बहन से मारपीट की. फिर पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां दोबारा मारा गया और अभद्रता की गई.
-
दिनांक 03.05.2021 को मतगणना के दौरान पूर्व सैनिक रेशम सिंह व पुलिसकर्मियों के मध्य हुयी घटना व उक्त संबंध में अब तक की कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक @pilibhitpolice की वीडियो बाइट।
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) May 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पार्ट-1#UPPolice @Uppolice pic.twitter.com/f7nzehtBMN
">दिनांक 03.05.2021 को मतगणना के दौरान पूर्व सैनिक रेशम सिंह व पुलिसकर्मियों के मध्य हुयी घटना व उक्त संबंध में अब तक की कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक @pilibhitpolice की वीडियो बाइट।
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) May 8, 2021
पार्ट-1#UPPolice @Uppolice pic.twitter.com/f7nzehtBMNदिनांक 03.05.2021 को मतगणना के दौरान पूर्व सैनिक रेशम सिंह व पुलिसकर्मियों के मध्य हुयी घटना व उक्त संबंध में अब तक की कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक @pilibhitpolice की वीडियो बाइट।
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) May 8, 2021
पार्ट-1#UPPolice @Uppolice pic.twitter.com/f7nzehtBMN
सैनिक ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
घटना के बाद पूर्व सैनिक रेशम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरा वीडियो वायरल किया था, जिसमें शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटों के निशान थे. रेशम सिंह ने पूरनपुर थाने में तैनात दारोगा रामनरेश और अज्ञात सिपाहियों पर आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ेंः मृतकों के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संग दी थी तहरीर
शनिवार सुबह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने पूर्व फौजी रेशम सिंह के साथ पूरनपुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. हरप्रीत सिंह ने कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. शनिवार शाम को एसपी के आदेश पर पूरनपुर थाने में दरोगा रामनरेश और रईस अहमद समेत छह अज्ञात सिपाहियों पर मामला दर्ज किया गया है.