पीलीभीत: जनपद के गजरौला कस्बे में गुरुवार को बच्चों के बीच खेलते समय शुरू हुआ मामूली विवाद बढ़ गया. इसके चलते दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
गजरौला कस्बे के रहने वाले अनोखेलाल का पुत्र गुरुवार को घर के बाहर कंचे खेल रहा था. साथ में ही पड़ोस के रहने वाले मझले का बेटा भी खेल रहा था. खेलते समय दोनों बच्चों के बीच विवाद हो गया. इसके चलते अनोखे ने दोनों बच्चों को डांट फटकार कर घर वापस भेज दिया. बच्चे को डांटने से खफा होकर मझले लाठी-डंडों से लैस होकर अनोखे के घर जा पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- खेत में चारा लेने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर किया हमला, घायल
आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. लेकिन मझले बदला लेने के उद्देश्य अपने रिश्तेदारों को बुला लिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह फिर से लाठी-डंडों से लैस होकर अनोखे के घर मारपीट करने जा पहुंचा. इसे देख दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे लेकर मैदान में आ गए. दोनों पक्षों के बीच करीब 1 घंटे तक चले विवाद में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है. गजरौला थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अगर समय रहते पुलिस मामले का संज्ञान लेती तो शायद दोनों पक्षों के बीच दोबारा मारपीट नहीं होती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप