पीलीभीत: एक तरफ उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद खेतों में खड़ी धान की फसल खराब हो गई है. तो वहीं, दूसरी तरफ धान खरीद में केंद्र प्रभारियों व अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाकर किसानों ने पूरनपुर मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में डिप्टी आरएमओ का पुतला भी फूंका गया.
धरातल पूरनपुर मंडी में शनिवार को बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एकत्र हुए थे. जहां किसानों की समस्याओं का समाधान न करने बाद धान खरीद में मनमानी बरतने का आरोप लगाकर किसानों ने प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष स्वराज सिंह ने बताया कि डिप्टी आरएमओ से जब किसानों की समस्याओं के लिए संपर्क साधा जाता है, तो वह फोन काट देते हैं और बात नहीं करते हैं. इसके साथ ही तमाम अन्य संगीन आरोप भी किसानों द्वारा डिप्टी आरएमओ पर लगाए गए. इसके बाद किसानों ने डिप्टी आरएमओ का पुतला मंडी परिसर में ही फूंक कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर कांड के चश्मदीद गवाह की सुरक्षा हटाई, किसानों में आक्रोश