पीलीभीतः धान खरीद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कुछ दिनों पहले किसानों के द्वारा डीएम को किसानों का भगवान कहा गया था. वहीं शुक्रवार को उन्हीं किसानों ने डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाकर धान खरीद में हो रही घोटालेबाजी के चलते पूरनपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम पूरनपुर ने प्रदर्शनकारियों को समझाया, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल
तहसील परिसर में किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पूरनपुर एसडीएम समेत पूरनपुर सीओ भारी पुलिस बल लेकर धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम और सीओ ने किसानों को समझाया, लेकिन किसान बिल्कुल भी नहीं माने और लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसानों ने डीएम को बताया था भगवान
धान खरीद की शुरुआत के दौरान मंडी परिसर में चल रही धान खरीद का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. इस पर किसानों ने डीएम को किसानों का भगवान बताया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था. वहीं आज किसानों ने डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए.
डीएम भी हुए लापरवाह
किसान नेता मनजीत सिंह ने बताया कि शुरुआत में डीएम पीलीभीत ने धान खरीद में काफी सख्त रुख अपनाया था, लेकिन पूरनपुर तहसील में एसडीएम लगातार किसानों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. साथ ही अब डीएम भी धान खरीद में लापरवाह बन गए हैं. यह लड़ाई अब किसानों और प्रशासन के बीच लगातार जारी रहेगी, जब तक ईमानदारी से धान खरीद नहीं होगी.