पीलीभीतः जनपद में बरखेड़ा थाना क्षेत्र (Barkheda police station area) में शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. घने कोहरे के बीच गन्ना लादकर जा रहा एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. इस हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के सकिया गांव निवासी राम भरोसे (35) अपने पिता छदम्मीलाल (70) के साथ शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर बजाज चीनी मिल जा रहे थे. शुक्रवार की सुबह की क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था. इस दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पैनिया रामकिशन गांव के पास घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley in pilibhit) अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. हादसे के दौरान ट्रैक्टर चला रहे राम भरोसे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में उसके पिता ट्रैक्टर ट्राली से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्राली पलटकर नहर में गिर गई थी. इस हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरे मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार