पीलीभीत: जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर जनता के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. शहर के कौशल्या देवी नेत्र चिकित्सालय में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर मालिक की लापरवाही सामने आई है. मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ एक्सपायरी दवा बेचने की शिकायत की गई थी. सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर बबीता देवी ने छापेमारी की. इस दौरान भारी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां मेडिकल स्टोर से मिलीं.
सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जनपद के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में अस्पताल रोड पर बने कौशल्या देवी नेत्र चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के बीचोंबीच बने कौशल्या देवी नेत्र चिकित्सालय में संचालित मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भेजी जा रही थी. इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार से की गई थी. सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर बबीता देवी ने अपनी पूरी टीम के साथ अचानक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जिसमें भारी संख्या में एक्सपायरी दवा बरामद हुईं. दवाओं के ऊपर छपी एक्सपायरी डेट से भी छेड़छाड़ की गई थी. मेडिकल स्टोर मालिक ने थिनर से डेट में छेड़छाड़ की थी.
बड़ी संख्या में मिलीं एक्सपायरी दवाइयां
जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर बबीता देवी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि अस्पताल के मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाइयां दी जा रही हैं. शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई, तो बड़ी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां मिली हैं. टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि दवाओं की एक्सपायरी डेट के साथ भी छेड़छाड़ की गई है, जोकि कानूनन अपराध है.