पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में बीमारी से परेशान चल रहे बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिमरा महिपतपुर गांव की है. गांव के रहने वाले 63 वर्षीय शिवकुमार फरीदपुर चीनी मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.
परिजनों की मानें तो दो साल से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी. इसके चलते उनको नौकरी छोड़कर घर पर ही रहना पड़ रहा था. सांस की बीमारी से बुजुर्ग इतना परेशान हो गए थे कि सोमवार को उन्होंने आत्महत्या कर ली.
घटना के वक्त घर पर नहीं थे परिजनः परिजनों की मानें तो जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त शिव कुमार का बेटा प्रभात गौहनिया गांव में मोबाइल की दुकान पर चला गया था. वहीं घटना के बाद तक शिव कुमार की पत्नी प्रेमवती गांव के बाहर ई-रिक्शा लेने के लिए गई हुई थी, जब पत्नी घर पहुंची तो खून से लथपथ शव देखकर उसके होश उड़ गए. पड़ोसियों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बीसलपुर सीओ सतीश शुक्ला ने बताया है कि एक बुजुर्ग ने आत्महत्या की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिवार वालों ने बताया है कि बुजुर्ग लंबे समय से सांस की बीमारी से परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ेंः अपनी कौम पर भी अतीक अहमद ने खूब ढाए जुल्म, इनकी जिंदगी नर्क जैसी बना दी