पीलीभीत: घर से नाती के नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए निकले अधेड़ की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस दौरान मानवता को शर्मसार कर देने का एक दृश्य भी सामने आया है.
जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दयालपुर गांव के रहने वाले ताराचंद सोमवार को बरेली के बहेड़ी तहसील क्षेत्र के रहने वाले अपने दामाद अजय के बेटे के नामकरण संस्कार में शामिल होने के निकले थे.
इस दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टनकपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस 05325 जब पीलीभीत के रेलवे फाटक संख्या दो व एक के बीच से गुजर रही थी, तभी रेलवे लाइन पर अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अमित बावरिया गिरफ्तार, 2 साल से थी पुलिस को तलाश
वहीं, हादसे के बाद मृतक को देखने के लिए ट्रक के ईर्द-गिर्द भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को उनके मौत की सूचना दे दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप