ETV Bharat / state

पीलीभीत में शराबी ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट - युवक ने की बुजुर्ग ही हत्या

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शराबी युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:19 PM IST

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक युवक ने शराब के नशे में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. दरअसल, शराबी ने पहले घर में खूब उत्पात मचाया. इस दौरान मोहल्ले के एक बुजुर्ग के टोकने पर उसने धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और बुजुर्ग के परिजनों ने शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे शराबी युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

रोहित मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक

शराबी युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चौसर हरदो पट्टी में शराब के नशे में धुत युवक मनोज ने घर में जमकर तांडव किया. वहीं जब पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग कल्याण राय उम्र 60 वर्ष ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो युवक ने धारदार हथियार से बुजुर्ग पर प्रहार कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने हमलावर युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे शराबी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल शराबी युवक को जिला अस्पताल रेफर कराया गया, लेकिन जिला अस्पताल में हालत न सुधरने पर उसे हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. इस पूरे मामले के बाद मृतक के परिजन ने युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है. वहीं पुलिस न उपयुक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक शराब के नशे में धुत युवक ने मोहल्ले के बुजुर्ग की हत्या कर दी. वहीं गांव के गुस्साए लोगों और परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही परिजनों की तहरीर देने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक युवक ने शराब के नशे में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. दरअसल, शराबी ने पहले घर में खूब उत्पात मचाया. इस दौरान मोहल्ले के एक बुजुर्ग के टोकने पर उसने धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और बुजुर्ग के परिजनों ने शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे शराबी युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

रोहित मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक

शराबी युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चौसर हरदो पट्टी में शराब के नशे में धुत युवक मनोज ने घर में जमकर तांडव किया. वहीं जब पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग कल्याण राय उम्र 60 वर्ष ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो युवक ने धारदार हथियार से बुजुर्ग पर प्रहार कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने हमलावर युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे शराबी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल शराबी युवक को जिला अस्पताल रेफर कराया गया, लेकिन जिला अस्पताल में हालत न सुधरने पर उसे हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. इस पूरे मामले के बाद मृतक के परिजन ने युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है. वहीं पुलिस न उपयुक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक शराब के नशे में धुत युवक ने मोहल्ले के बुजुर्ग की हत्या कर दी. वहीं गांव के गुस्साए लोगों और परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही परिजनों की तहरीर देने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.