ETV Bharat / state

पीलीभीत: 134 गोवंशों के गायब होने के बाद DM-SP ने किया गौशाला का निरीक्षण - यूपी न्यूज

पीलीभीत में 134 गोवंशों के रास्ते से गायब होने के बाद डीएम और एसपी ने देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया. इस मामले में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही गोवंशों के लिए जरूर प्रबंध करने के लिए भी कहा गया.

dm
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:54 PM IST

पीलीभीत: जनपद में एक गौशाला से दूसरी गौशाला भेजे जा रहे 134 गोवंश रास्ते से गायब हो गए. इसके बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार मामला सुर्खियों में होने के कारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित देवीपुरा गौशाला पहुंचे. इस मामले में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

pilibhit
डीएम एसपी ने किया गौशाला का निरीक्षण.

पीलीभीत में कुछ दिन पहले देवीपुरा गौशाला से 134 गोवंश अमरिया तहसील के भरा पचपेड़ा गौशाला भेजे जा रहे थे. रास्ते में अचानक 134 गोवंश गायब हो गए. मामला उजागर होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर रोष जताते हुए पीलीभीत पशु चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की. मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

pilibhit
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित.

निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए. वहीं निरीक्षण के दौरान गोवंशों को उपलब्ध कराए जा रहे खाने पीने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. गौशाला के पीछे पड़ी खाली भूमि पर हरे चारे के लिए नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से यह कार्य जल्द कराने के लिये कहा गया है. ऐसा होने से गोवंशों को खुले में छोड़ा जा सकेगा, जहां उन्हें हरा चारा मिलेगा.

पीलीभीत: जनपद में एक गौशाला से दूसरी गौशाला भेजे जा रहे 134 गोवंश रास्ते से गायब हो गए. इसके बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार मामला सुर्खियों में होने के कारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित देवीपुरा गौशाला पहुंचे. इस मामले में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

pilibhit
डीएम एसपी ने किया गौशाला का निरीक्षण.

पीलीभीत में कुछ दिन पहले देवीपुरा गौशाला से 134 गोवंश अमरिया तहसील के भरा पचपेड़ा गौशाला भेजे जा रहे थे. रास्ते में अचानक 134 गोवंश गायब हो गए. मामला उजागर होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर रोष जताते हुए पीलीभीत पशु चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की. मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

pilibhit
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित.

निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए. वहीं निरीक्षण के दौरान गोवंशों को उपलब्ध कराए जा रहे खाने पीने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. गौशाला के पीछे पड़ी खाली भूमि पर हरे चारे के लिए नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से यह कार्य जल्द कराने के लिये कहा गया है. ऐसा होने से गोवंशों को खुले में छोड़ा जा सकेगा, जहां उन्हें हरा चारा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.