पीलीभीत: लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी की खातिर दूध बेचने वाले एक दिव्यांग को होटल खोलना भारी पड़ गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खाकी वर्दी में सड़क पर गुजर रहे दारोगा की नजर जब दिव्यांग के होटल पर पड़ी तो वर्दी की हनक में चूर दारोगा ने उबलते दूध के बर्तन पर लात मार दी. जिससे उबलता दूध विकलांग के शरीर पर जा गिरा और विकलांग गंभीर रूप से घायल हो गया. दारोगा की इस रवैये से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा कर दारोगा की दबंगई का विरोध किया.
दारोगा ने उबलते दूध पर मारी लात, दिव्यांग झुलसा - cm yogi
योगी सरकार कोरोना के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है, साथ ही पुलिस महकमा भी इस मुहिम में लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करवा रही है. मगर कभी कभी खाकी का रौब भी देखने को मिल जाता है. ऐसा ही खाकी की दबंगई का मामला पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुर कला गांव से सामने आया है. जहां वर्दी की हनक में चूर एक दारोगा ने दिव्यांग के होटल में उबलते दूध के बर्तन पर लात मार दी. जिससे दिव्यांग झुलस गया.
पीलीभीत: लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी की खातिर दूध बेचने वाले एक दिव्यांग को होटल खोलना भारी पड़ गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खाकी वर्दी में सड़क पर गुजर रहे दारोगा की नजर जब दिव्यांग के होटल पर पड़ी तो वर्दी की हनक में चूर दारोगा ने उबलते दूध के बर्तन पर लात मार दी. जिससे उबलता दूध विकलांग के शरीर पर जा गिरा और विकलांग गंभीर रूप से घायल हो गया. दारोगा की इस रवैये से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा कर दारोगा की दबंगई का विरोध किया.