पीलीभीतः भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र कश्यप के साथ हुई मारपीट का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अचानक प्रेसवार्ता बुलाकर जिला प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए शुक्रवार रात तक कोई कार्रवाई न करने पर शनिवार से प्रशासन के विरोध में उतरने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि अगर प्रशासन को डर नहीं है तो प्रशासन इसका भी परिणाम भुगतेगा.
जिला प्रशासन और पुलिस के विरोध में उतरने का किया ऐलान
भाजपा महामंत्री राजेंद्र कश्यप के साथ हुई अभद्रता और मारपीट के विरोध में पूरनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर रणनीति बनाकर पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ उतरने की चेतावनी दी.
पढे़ं- पीलीभीत: भाजपा नेता की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल
अपनी सरकार में पिट गए भाजपा जिला महामंत्री
13 अक्टूबर को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नहर पर भाजपा जिला महामंत्री शाहजहांपुर के लिए गुजर रहे थे. इसी दौरान कुछ दबंगों से यातायात व्यवस्था को लेकर रोड पर कहासुनी हो गई थी. जिस पर दबंगों ने भाजपा जिला महामंत्री के साथ अभद्रता करते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने का प्रयास किया था. साथ ही रिवाल्वर के कारतूस लूट कर ले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.