पीलीभीत: हिमालय की तलहटी में बसे जनपद पीलीभीत में सर्दी ने दस्तक दे दी है. सर्दी की दस्तक से जनपद में गरीब जनता के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनका औचक निरीक्षण करने के लिए बीती देर रात जिलाधिकारी पुलकित खरे पहुंचे. यहां पर कई तरह की खामियां मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के चलते गरीब जनमानस को ठंड में बाहर न सोना पड़े, इसके चलते रैन बसेरे बनाए गए हैं. पीलीभीत जिले में भी रैन बसेरे का निर्माण किया जा चुका है. गरीब जनमानस को रैन बसेरे में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे बीती देर रात अचानक नगर पालिका और सदर तहसील में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
गंदे मिले तकिये तो जमकर लगाई फटकार
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सदर तहसील में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. यहां रैन बसेरे में बिछाए गए बिस्तर में तकिये गंदे देखकर जिलाधिकारी पुलकित खरे भड़क उठे और नगर पालिका के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने तत्काल प्रभाव से रैन बसेरे में व्यवस्थाओं को सही कराने का निर्देश दिया.
कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा जाएगा विशेष ध्यान
बनाए गए रैन बसेरे में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. रैन बसेरे में सैनिटाइजर, स्क्रीनिंग मशीन जैसी सुविधा भी कराई गई है, जिससे करोना संदिग्ध कि तुरंत पहचान हो सके. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि ठंडा आ चुकी है, जिसके चलते सदर तहसील और नगर पालिका परिषद में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया. यहां कई तरह की कमी देखने को मिली है, जिनको तत्काल प्रभाव से सही कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही रैन बसेरे में कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने की भी आदेश दिया गया है.