पीलीभीत: जिले में बीमारी के चलते युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों में शव के अंतिम संस्कार की रीति को लेकर विवाद हो गया. 30 घंटे के बाद परिवार के लोगों के समझाने पर पत्नी हिंदू रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गई.
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद की पत्नी सीमा ईसाई धर्म द्वारा लगाए जाने वाली चंगाई सभा में जाती थी. जिसके चलते उसकी ईसाई धर्म में आस्था बढ़ गई थी और पति की मौत के बाद वह अंतिम संस्कार ईसाई धर्म के अनुसार कराने पर अड़ी थी. वहीं, घटना के 30 घंटे बीत गए तो परिवार के लोगों द्वारा समझाने पर सीमा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गई. जहानाबाद थाना अध्यक्ष प्रभास चंद्र ने बताया कि अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों के बीच कुछ बात हो रही थी. दोनों पक्षों के बीच सहमति के बाद अंतिम संस्कार हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप